टिहरी, अप्रैल 30 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में योग के चार विद्यार्थियों का चयन अहमदाबाद ज्ञानेश योग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद के लिए हुआ है। इन्हें दो राउंड परीक्षा के बाद चुना गया। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में बीएससी और एमएससी योग शुरू किया गया है। योग विज्ञान में स्नातकोत्तर के पहले बैच के पासआउट होने से पूर्व ही यहां अहमदाबाद की संस्था ने योग छात्रों की परीक्षा ली। जिसमें 18 विद्यार्थियों में कीर्ति बड़ोदिया, आरती, प्रतीक सिंह चौहान व देवदर्शन का चयन किया गया। प्रत्येक को 25 हजार प्रतिमाह व हर छह माह में प्रोन्नति के बाद पांच हजार की बढ़ोतरी की जाएगी। चयनित छात्रा कीर्ति ने कहा कि अपने अध्ययन काल में ही सफलता मिलना उनके लिए बड़े सपने का पूरा होना जैसा है। आरती ने कहा कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से शास्...