मैनपुरी, जून 15 -- ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत रविवार को योग सप्ताह का शुभारंभ लोहिया पार्क में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम से किया गया। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने योग संकल्प, योग प्रार्थना एवं सामूहिक योगाभ्यास के बाद कहा कि योग सप्ताह के दौरान हमारा लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का रहेगा। हमारी संस्कृति, परंपरा की सबसे अच्छी बातों में से योग क्रिया है। डीएम ने कहा कि कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, बज्रासन इत्यादि के चमत्कारी परिणाम है। योग को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें, प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर समर्पण भाव से योग करें। सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि 15 जून से 21 जून के बीच विशेष अभियान के तहत पूरे सप्ताह में सभी ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, समस्त संस्थाओं, कार्यालयों में योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे। योग प्...