हरिद्वार, जून 21 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम के तहत वैदिक प्रार्थना के साथ योग संगम शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। प्रतिभागियों ने ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि किए। कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि जीवन के प्रति समग्र दृष्टि है। उन्होंने एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की अवधारणा पर प्रकाश डाला। कहा कि आज की वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए योग जैसी जीवनशैली की आवश्यकता है, जो व्यक्ति और प्रकृति दोनों के स्वास्थ्य को संतुलित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...