चंदौली, जून 20 -- पीडीडीयू नगर। योग सप्ताह के उपलक्ष्य में नगर स्थित सुभाष पार्क में योग मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग मैराथन का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु एवं विधायक रमेश जायसवाल ने झंडी दिखाकर किया। इस दौरान योगाचार्यों के नेतृत्व में विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। साथ ही योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीं नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने एवं योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं। बल्कि यह संपूर्ण जीवन पद्धति है। यह तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। योग को अपनाकर न केवल बीमारियों से बच सकते...