कन्नौज, नवम्बर 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। डायट के प्रभारी प्राचार्य बीएसए संदीप कुमार ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। शिक्षक जब स्वयं स्वस्थ रहेंगे, तभी वह समाज में स्वस्थ अनुशासन और सकारात्मकता का संदेश प्रभावी रूप से दे सकेंगे। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं की अलग-अलग दो वर्गों में योग की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पुरूष वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नगला धनी के प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह प्रथम, प्राथमिक विद्यालय खल्ला रूपमंगदपुर के शिक्षक कमलेश कुमार दुबे द्वितीय, कन्या प्राथमिक विद्यालय महमूदगंज के शिक्षक देवेंद्र स...