गंगापार, जून 21 -- 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हंडिया में योग सप्ताह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज हंडिया के प्रधानाचार्य डा विवेक पाण्डेय ने कहा कि योग केवल आसनों का अभ्यास नहीं, बल्कि यह एक जीवनशैली है, जो हमारे कर्म, आचार और व्यवहार को संतुलित करती है। यह हम सभी के लिए मानसिक शांति और अनुशासन का सर्वोत्तम साधन है। अध्यक्षता कर रहे आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा अरुण कुमार सिंह ने कहा योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे अपनाकर हम न केवल स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि हंडिया पीजी कॉलेज के डा आरके सिंह ने योग एवं स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानकारी दी। स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के विभागाचार्य डा रमेश कांत दु...