औरंगाबाद, जुलाई 16 -- गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के रायपुर बंधवा गांव में अष्टांग योग केंद्र की दीवार पर नक्सली संगठन के नाम से हस्तलिखित पोस्टर चिपकाए जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। पोस्टर में योग केंद्र के संचालक मुन्ना शर्मा, मंटू शर्मा, विश्वनाथ शर्मा और अन्य लोगों को 15 दिनों के भीतर जमीन खाली करने की धमकी दी गई है। इसमें सामंतवाद के खिलाफ नारे भी लिखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टर में निकटवर्ती प्रयाग बिगहा गांव के कुछ लोगों द्वारा जमीन पर दावा करने का उल्लेख है। प्रारंभिक जांच में यह असामाजिक तत्वों की करतूत प्रतीत हो रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है। मुन्ना शर्मा ने बताया कि योग केंद्र उनकी अपनी जमीन पर वर्षों से संचा...