अमरोहा, मई 26 -- नायाब अब्बासी डिग्री कालेज में योगा से संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शीर्षक वर्तमान परिवेश में योग का महत्व रहा। विषय पर छात्र-छात्राओं ने अच्छे अच्छे लेख लिखे व योग की महत्ता को आज के जीवन की आवश्यकता बताया। प्राचार्या डा.लुबना हामिद ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाएं। चीफ प्रॉक्टर डा.महताब अमरोहवी ने कहा कि जहां तक संभव हो दवाओं से बचकर योग से निरोग रहने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान डा.नसीम अहमद, डा.मुबारक अली, डा.तश्कील हैदर, डा.फरह सिद्दीकी, दुर्दाना फारूकी, डा.निखत नकवी, जुनैद आलम, शिवानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...