गया, जून 17 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) परिसर में 'भारत और विश्व में योग के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विकास विषय पर संगोष्ठी के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 पर आधारित पांच दिवसीय समारोह का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उत्सव का यह 11वां वर्ष है। गौरतलब हो कि इस वर्ष सीयूएसबी को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 'योग संगम के विशेष कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए नॉडल संस्थान के रूप में जिम्मेदारी मिली है। संगोष्ठी की शुरुआत कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, मुख्य अतिथि प्रो. राजीव चौधरी, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, वित्ताधिकारी रश्मि त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। क...