देवघर, मई 12 -- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश में रांची के आचार्यकुलम में 12 से 18 मई तक आवासीय योग कार्यशाला में देवघर की टीम भारत स्वाभिमान के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में सोमवार को रांची के लिए रवाना हुए। इस संबंध में भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस शिविर में झारखंड के सभी जिलों से पदाधिकारी एवं प्रतिभागी शामिल होंगे। सभी कार्यक्रम राज्य के पदाधिकारियों के निर्देशन में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल का भी मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह की शुरुआत योग सत्र से शुरू होगी और प्राकृतिक चिकित्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं बौद्धिक का सत्र चलेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवघर से नरेंद्र कुमार मिश्रा, विभूति ठा...