गाज़ियाबाद, जून 22 -- गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को राजनगर आरडब्ल्यूए ने आर्य समाज मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में राजनगर समेत विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने योग कर स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने वीडियो कॉल से सभी को योग दिवस की बधाई दी। विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रवीण चौधरी ने कहा कि योग भारत की ऐसी प्राचीन कला है, जो हमें शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी पूरी तरह फिट रखती है। योगाचार्य देवेंद्र हितकारी व शालिनी दत्त ने योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया और उनसे होने वाले लाभ भी बताए। योगाचार्य रेखा जोशी, सुरेश गुप्ता, सरोज सब्बरवाल, हेम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विनय भाटिया, विजय लक्ष्मी, सुधा शर्मा, रागिनी अग्रवाल, सीमा त्यागी व बीडी शर्मा ने आसन, प्राणाय...