प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। 11वें विश्व योग दिवस पर गंगा-यमुना और अदृष्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी स्वस्थ भारत की साक्षी बनीं। सुबह सूर्य की किरण निकलने के साथ ही हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे और मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा बने। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी थे, तो सामने की ओर हजारों लोग योग प्रशिक्षक का अनुसरण करने के लिए खड़े थे। 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर जैसे ही योगाभ्यास शुरू हुआ लोगों ने एक-एक कर मंच का अनुसरण किया। 'सूर्य नमस्कार, 'ताड़ासन, 'नौकासन, 'अनुलोम-विलोम, 'भ्रस्तिका, 'भ्रामरी, 'पवन मुक्तआसन आदि के द्वारा मौजूद लोगों ने खुद को स्वस्थ रखने के तरीके सीखे। कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्ज्वलित...