गाज़ियाबाद, जून 21 -- - महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित हुआ, सदर विधायक संजीव शर्मा मौजूद रहे गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ियों एवं लोगों ने एकाग्रता, अनुशासन और ऊर्जा के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कर निरोग रहने का संदेश दिया। वहीं, जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी ने सभी को योग के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक संजीव शर्मा ने सभी से नियमित योग करने का आह्वान किया। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी मधु अवस्थी ने कार्यक्रम में करीब 390 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें युवा खिलाड़ियों से लेकर उनके अभिभावक, कोच एवं अन्य लोग शामिल रहे। कहा कि योग करने ...