मैनपुरी, जून 21 -- नुमाइश परिसर में शनिवार की सुबह योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि स्वस्थ शरीर में भगवान वास करते हैं, इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूर करें। वर्तमान में स्वस्थ रहना बेहद कठिन काम है। जब हम स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर कर सकेंगे। कार्यक्रम राजस्व परिषद के सचिव और जिले के नोडल अधिकारी रामकेवल ने भी योग पर बात की। नोडल अधिकारी ने कहा कि नियमित योग से शरीर में ऊर्जा आती है। ऋषि मुनियों ने योग के महत्व को समझा और बेहतर काम किए। वर्तमान में तनाव, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। योग करेंगे तो इन बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने योग को नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम में डीएम अंजनी कुमार सिं...