पीलीभीत, जून 19 -- ब्लॉक कार्यालय पर योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय से आए सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित योग शिविर में अधिकारियों को योग प्रशिक्षक द्वारा योग कराया गया। ब्लॉक परिसर में योग दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया जिला मुख्यालय से आए सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने कहा कि योग हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। योगा करने से शरीर के अंदर की तमाम तरह की बीमारियां खत्म की जा सकती हैं। इस मौके पर वीडियो संजय यादव एडीओ पंचायत कृष्णा देवी, ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी नूरुद्दीन, मुकेश राणा, संतोष कुमार वर्मा, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...