अमरोहा, जून 25 -- घर में योगाभ्यास कर रहे एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजन आननफानन अस्पताल भी लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में तैनात वरिष्ठ शिक्षक 55 वर्षीय मनोज गौड़ मंगलवार सुबह अपने घर पर ही योगाभ्यास कर रहे थे। करीब दो घंटे बाद भी जब वह वापस कमरे में नहीं पहुंचे तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर परेशान परिजन मौके पर पहुंचे तो मनोज बेसुध हालत में पड़े मिले। घबराए परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके परिजन जिंदगी की आस में उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां भी चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। परिवार में कोहराम मच गया। जान...