गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- दिलदारनगर। उसिया गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में अर्चना योगायतन, नई दिल्ली की ओर से ऋषि विद्या और कृषि विद्या पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य तनावपूर्ण जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण के बीच समाज को स्वस्थ दिशा देना था। लगभग 400 महिलाओं, अध्यापिकाओं और ग्रामीणों ने इसमें हिस्सा लिया। योग प्रशिक्षकों ने योग, ध्यान और सात्विक आहार के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा व जैविक खेती के लाभ बताए। कार्यक्रम में ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण तथा पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम प्रधान शम्स तबरेज, प्रधानाचार्या शाहिदा और एमएएच इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य खालिद अमीर सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...