प्रयागराज, मई 20 -- हरि ओम योगा केंद्र एवं इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज में योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर कोर्स शुरू करने की योजना है। यह कोर्स छात्रों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों और तकनीकों में प्रशिक्षित करेगा। यह कोर्स उन लोगों के लिए उपयुक्त होगा जो योग और प्राकृतिक चिकित्सा में रुचि रखते हैं और स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। इंस्टीट्यूट के डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि योग के जरिए मधुमेह से छुटकारा दिलाने के लिए पिछले दो साल से काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...