बोकारो, जून 25 -- जिला रामरूद्र उत्कृष्ट उच्च विद्यालय बोकारो में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रातःकालीन सभा का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस सभा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास, शारीरिक स्फूर्ति व मानसिक स्थिरता को विकसित करना है। विशेष रूप से हर मंगलवार व शुक्रवार को प्रातःकालीन सभा के बाद विद्यार्थियों को पीटी व योगाभ्यास कराया जाता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। नियमित पीटी व योगाभ्यास से विद्यार्थियों में एकाग्रता, सहनशीलता और शारीरिक फिटनेस में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। प्रत्येक प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हैं। जिससे छात्रों में आत्मबल और नैतिक...