नोएडा, जून 1 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर डेल्टा-वन में महर्षि पतंजलि अंतरराष्ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक योग गुरु कर्मवीर के सानिध्य में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर का रविवार को समापन हो गया। आखिरी दिन योग, प्राणायाम और ध्यान मुद्रा के साथ संकल्प यज्ञ का आयोजन किया गया। इस विशेष यज्ञ में लोगों से आहुति लगवाकर उन्हें संकल्प कराया गया कि हम योग प्राणायाम और ध्यान आध्यात्म को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर शरीर को निरोगी बनाएंगे। शुद्ध-सात्विक भोजन व विचारों को ग्रहण करके अपने शरीर, मन और मस्तिष्क को स्वस्थ बनाएंगे। साथ ही परिवार में ऋषि मुनियों द्वारा हमें दी गई इस महान अनमोल संस्कृति विरासत को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर आयोजन समिति के बिजेंद्र आर्य, मांगेराम आर्य, हरिश्चंद्र भाटी, ओमवीर भाटी, अजीत दौला, सरदार मनजीत सिंह, आल...