रामपुर, मई 26 -- हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र पर योग एवं ध्यान अभ्यास के बाद भारतीय योग संघ के सदस्यों द्वारा हरित फलदार एवं औषधि पोधों को भी रोपित किया गया। आयुर्वेद मनोचिकित्सक डा. कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि योग-ध्यान और आहार हमारे स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतिदिन योग-ध्यान करने से न केवल शरीर फिट रहता है। भारतीय योग संघ के संस्थापक मीनाक्षी रानी आर्या, डॉ. अनुप कुमार ने योग कराते हुए कहा कि हरियाली जीवन संजीवनी है। ध्यान वीर सिंह और योग अंतरा यादव ने कराया। पंकज सक्सेना, सुरेंद्र जौहरी, वीर सिंह, प्रमोद कुमार, अंतरा यादव, मीनाक्षी, मनोज कुमार, सतीश चंद्र थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...