रिषिकेष, जून 20 -- भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग ओलंपिक को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने योग को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के रूप में प्रतिष्ठित करने का आह्वान किया। इसके लिए 26 जुलाई को ऋषिकेश में कार्यशाला भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित एक होटल में भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग ओलंपिक के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान मानवाधिकार परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रियंका पटेल ने की। उन्होंने योग को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के रूप में विश्व मंच पर प्रतिष्ठित करने का आह्वान किया। कहा कि ऋषियों की इस धरती से योग ओलंपिक की शुरुआत भारत की उस ऐतिहासिक जिम्मेदारी का निर्वहन होगा, जो उसे अपनी परंपरा, दर्शन और नेतृत्व के कारण विश्व में प्राप्त है। र...