मेरठ, जून 9 -- देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान और विदेश में अनेक मेडिकल संस्था योग को आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ लेकर चल रहे हैं। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में शोध में 25 प्रमुख बीमारियों में योग का असर साबित हो चुका है। इसमें हृदयाघात, रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, तनाव और कैंसर मुख्य हैं। एम्स दिल्ली में 25 साल से इंटीग्रेटेड मेडिसन का विभाग चल रहा है। बाकी एम्स में भी इंटीग्रेटेड मेडिसन विभाग प्रस्तावित हैं जहां आधुनिक चिकित्सा के साथ योग एवं आयुर्वेद का समन्वय होगा। योग में रिसर्च की कमी नहीं है बस इसे अपनाते हुए मेडिकल प्रैक्टिस में लाना चाहिए। सुभारती विवि के मेडिकल कॉलेज में योग पखवाड़े के शुभारंभ में यह बात सामुदायिक चिकित्सा के सलाहकार एवं प्रोफेसर डॉ.राहुल बंसल ने उक्त बात कही। डॉ.बसंल ने कहा कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य रक्...