बागपत, मार्च 1 -- पुरा महादेव के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के पास हरियाखेड़ा गांव के जंगल मे बनने वाले योग एवं आरोग्य केंद्र के लिये पहले चरण मे किसानों की जमीन के बैनामें कराते हुए उनकी जमीन के मुआवजे के चेक दिए गए। पहले दिन सर्वर मे खराबी होने के चलते सिर्फ 9 किसानो को चेक दिए गए इस दौरान एडीएम और एसडीएम मौजूद रहे। क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव मे 87 हेक्टेयर भूमि पर पर्यटन विभाग द्वारा योग एवं आरोग्य केंद्र का निर्माण होना है जिसके लिये 558 किसानो की 68 हेक्टेयर जमीन का बैनामा पर्यटन विभाग के नाम कराया जाना है। शनिवार को हरियाखेड़ा गांव के सचिवालय मे 40 किसानो को उनकी जमीन के मुआवजे के चेक देने का कार्यक्रम रखा गया। लेकिन रजिस्ट्री विभाग के सर्वर मे खराबी होने के कारण सिर्फ 14 किसानो की जमीन की ही रजिस्ट्री हो पाई। इन 14 किसानों मे से 5 किसा...