बागपत, मार्च 1 -- पुरा महादेव के भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के पास हरियाखेड़ा गांव जंगल में 87 हेक्टेयर भूमि पर अंतरराष्ट्रीय योग एवं आरोग्य केंद्र निर्माण होना है। जिसके लिए 558 किसानों की करीब 68 हेक्टेयर जमीन का बैनामा पर्यटन विभाग के नाम कराया जाना है। शुरूआत में 44 किसानों की करीब आठ हेक्टयेर भूमि का बैनामा कराया जाएगा। जिसके लिए गुरुवार को तहसील प्रशासन और पर्यटन विभाग की टीम ने लाभार्थी किसानों के चैक तैयार करा दिए। स्टांप फीस भी बैंक में जमा करा दी गई। अब शनिवार यानि आज तहसील, पर्यटन और रजिस्ट्रार विभाग की टीम हरियाखेड़ा गांव पहुंचकर 44 किसानों की जमीन के बैनामे पर्यटन विभाग के नाम कराएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी द्वारा प्रस्तावित भूमि पर आपत्तियां मांगी गई...