रिषिकेष, जनवरी 5 -- भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार ने 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें वक्ताओं ने भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार द्वारा योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं वैदिक संस्कृति की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारियां दी। सोमवार को देवेंद्र विहार गुमानीवाला स्थित भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार संस्थान में जिला स्तरीय स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 में रोपे गए पतंजलि रूपी पौधे ने आज एक वटवृक्ष का स्वरूप धारण कर लिया है, जिसने योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाई है। कहा कि पतंजलि ने भारत की प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति को पुनर्जीवित कर उसे आधुनिक समय के अनुरूप वि...