हरिद्वार, जून 9 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में जागरूकता और अभ्यास सत्रों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। सोमवार को 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार परिसर में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र आयुर्वेद विभाग हरिद्वार और भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने कहा कि योग केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह जीवन भर का अनुशासन है। योग आत्मविकास, अनुशासन और संयम का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। विशिष्ट अतिथि जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक धरोहर है, जो न केवल स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक समरसता और आत्मिक शांति का मूल स्रोत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय योग संस्थान के प्रभारी सुरेश भट्ट और...