सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सहारनपुर बेहट रोड स्थित बालाजी धाम में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें योग को जीवन मे अपनाने का आह्वान किया। अतुल जोशी महाराज के सान्निध्य में आयोजित शिविर में योग को आदि भगवान शिव का अनुपम वरदान बताया। शिविर के प्रमुख प्रशिक्षक और योगाचार्य देवेंद्र कुमार बंसल ने योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों से परिचित कराया। बताया कि योग मानव जीवन को न केवल स्वस्थ एवं दीर्घायु बनाता है, बल्कि उसे आत्मिक शांति और संतुलन की दिशा में भी अग्रसर करता है। यही कारण है कि आज के तनावग्रस्त और भागदौड़ भरे जीवन में योग एक संजीवनी बन चुका है। मनोज गोयल, अनुज माहेश्वरी, विजय वर्मा, पंकज सिंह, सुशील सढाना, हरिओम गुप्ता, प्राची जी, टी. टी. जैन, नरेश माहेश्वरी, प्रभात शर्मा, आशिष शर्मा, मन्नू बंसल, गुलशन जग्गा, मुकेश कुमार, अत्तर स...