बुलंदशहर, मई 6 -- शिकारपुर। रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर स्कूल के वंदना सभागार में संत सानिध्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परम पूज्य संत योगी अनिल महाराज ने अपने आशीर्वचन उपस्थित जन समूह को मंत्र मुक्त कर दिया। पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक नरेश सिंघल एवं प्रधानाचार्य गोविंद गुप्ता ने संत योगी अनिल महाराज को शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट करके स्वागत किया। योगी अनिल महाराज ने कहा कि योग मनुष्य की आत्मा को परमात्मा से मिलाने का एक उत्कृष्ट साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने जीवन को सात्विक एवं पवित्र बना सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गंगाराम ने कहा कि योग से ही मनुष्य अपने जीवन को सुखी एवं समृद्ध बना सकता है। धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, प्रबंधक नरेश सिंहल, पंडित देवेश गौड़, राजीव तायल, संदीप सैनी, प्रदीप वार्ष...