पलामू, अगस्त 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जेएस कॉलेज में स्नातक सत्र 2025- 2029 नामांकन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कॉलेज पहुंचकर छात्रों की समस्यायों का सुना। उन्होंने कहा कि हिंदी विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट में चयनित होने के बावजूद विद्यार्थियों को नामांकन से वंचित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुरेश साहू विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र वेरिफाई नहीं कर रहे हैं। जिससे छात्रों को प्रवेश लेने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन योग्य सभी विद्यार्थियों का नामांकन लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन जल्द साकारात्मक पहल नहीं करेगी तो बाध्य होकर आंदोलन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...