वाराणसी, जुलाई 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीएचयू की कार्यकारिणी का राजनीतिकरण बंद किया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इसे भंग कर योग्य शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों को चुनकर नई कार्यकारिणी बनाई जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने लहुराबीर स्थित आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें कहीं। अजय राय ने कहा कि चार साल बाद गठित बीएचयू की कार्यकारिणी में तीन भाजपा नेताओं को सदस्य बना दिया गया। जबकि इससे पहले कार्यकारिणी परिषद में शिक्षाविद, कुलपति, वैज्ञानिक और पद्म अवार्डी हुआ करते थे। प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि भाजपा के जिन तीन नेताओं को कार्य परिषद में शामिल किया गया है क्या वह शिक्षाविद् है? कहा कि महामना की बगिया का लगातार आरएसएस करण किया जा रहा है और स्थिति इतनी भयावह है...