लोहरदगा, नवम्बर 27 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार अभियाल के तहत लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के चितरी डाडू पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप मैदान में और सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत भवन के पास गुरूवार को शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की,डीपीएम विमलेश कुमार,सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला,कांग्रेस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बीडीओ संग्राम मुर्मू,मुखिया दिलीप कुमार उरांव द्वारा किया गया। इसमें जिप सदस्य ने योग्य लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने पर बल दिया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पशुधन,बिरसा हरित ग्राम,स्वास्थ्य विभाग,मुख्यमंत्री सवर्जन पेंशन,बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप योजना सहित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। आयोजित जनता दरबार में आमजनों ने अपनी समस्याओं से प्रखंड प्रशासन ...