गढ़वा, मई 4 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं को नई गति दिलाने और लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखंडों में मासिक समीक्षा बैठक हुई। उसी क्रम में डीसी शेखर जमुआर शनिवार को जिलांतर्गत बिशुनपुरा प्रखंड के पिपरीकला पंचायत और पतिहारी पंचायत में आयोजित बैठक का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने योग्य लाभुकों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उक्त मौके पर बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से उन्होंने संवाद किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित होने संबंधित जानकारी ली। साथ ही कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य सभी योग्य लाभु...