कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस तथा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का जिला भर में व्यापक आयोजन सुनिश्चित किया गया है। कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि यह जनोन्मुखी अभियान 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक संचालित होगा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं संबंधित विभागों को शिविरों के कुशल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने कहा कि शिविरों में आम जनों की समस्याओं, आवेदनों और शिकायतों का स्थल पर ही त्वरित निष्पादन प्राथमिकता होगी। विशेष रूप से योग्य लाभुकों तथा आदिम ...