लातेहार, जनवरी 29 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले के समाहरणालय सभागार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में उक्त योजना के अंतर्गत समिति के समक्ष 346 आवेदन पत्रों की जांच के बाद प्रस्तुत किया गया। डीसी एवं समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त सूची पर विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से सभी 346 आवेदनों का अनुमोदन प्रदान किया गया। डीसी ने स्वीकृत आवेदन के आवेदकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से अच्छादित करने हेतु आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। इस योजना के लाभ से पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर...