गिरडीह, मई 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने कहा कि योग्य लाभुकों को आवास का लाभ नहीं मिला और सम्पन्न परिवार आवास योजना से वंचित भी रहे हैं। गरीब परिवार आज भी इस योजना के लाभ पाने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने इस योजना से वंचित परिवारों को योजना का लाभ देने की मांग की है। फाब्ला नेता ने प्रेस रिलिज जारी कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड में बहुत से वास्तविक गरीब परिवारों को अभी तक किसी भी तरह का आवास नहीं मिल सका है। मामले की छानबीन हो तो बहुत से अपेक्षाकृत संपन्न लोगों को मिले आवास का खुलासा हो जाएगा। ओझाडीह पंचायत के अरातोका ग्राम में कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है, उनके आवास भी कच्चे हैं। फिर भी उन्हें आज तक न तो पीएम आवास मिला और ना ही अबुआ आवास का लाभ मिला है। ऐसे वं...