रांची, अक्टूबर 9 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं गव्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किए गए कार्यों, प्राप्त उपलब्धियों एवं लाभुक चयन की स्थिति की जानकारी सभी प्रखंडों से प्राप्त की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन को मिले, इसके लिए योग्य लाभुकों का चयन पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करना और पशुपालन को आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनाना है। पशुधन योजनाओं की डीसी ने की विस्तृत समीक्षा: बैठक में उप...