देवघर, नवम्बर 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीसी द्वारा प्रखंड व अंचल स्तर से जिला को भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों के लंबित से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सही तरीके से प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराया जाए। ताकि जिला स्तर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वित किया जा सके व अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल स्तर से जांच प्रतिवेदन, योग्य लाभुकों के चयन के ...