पटना, अगस्त 27 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मतदाता सूची का सम्यक सत्यापन अब अंतिम चरण में है और मात्र चार दिन शेष हैं। ऐसे में पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से छूटे नहीं और किसी भी प्रकार का फर्जी नाम शामिल न हो। वे बुधवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। बैठक में सभी जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, बीएलए-1, प्रखंड अध्यक्ष और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप...