अररिया, सितम्बर 19 -- डीडीसी की अध्यक्षता में परमान सभागार में कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण दिवस के रूप में मनी विश्वकर्मा पूजा, कार्यक्रम में शामिल हुए 200 निर्माण श्रमिक अररिया, संवाददाता सूबे के मुख्यमंत्री की ओर से बुधवार को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत योग्य निबंधित निर्माण श्रमिकों को वार्षिक वस्त्र सहायता योजना की राशि पांच हजार की राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अन्तरित किया गया। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर को विभाग की ओर से विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रम कल्याण दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में डीडीसी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में परमान सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रत्येक प्रखंड के लगभग 200 निर्माण श्रमिक उपस्थित शामिल हुए। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अमित कुम...