लखीसराय, नवम्बर 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय सीएचसी में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई के दिवाकर की अध्यक्षता और समन्वयक राजेश प्रमाणिक के संचालन में आशा दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में कई निर्देश दिए गए। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत योग्य दंपती संपर्क कार्यक्रम की समीक्षा की गई। आगामी 28 नवंबर से 11दिसंबर तक पुरुष नसबंदी का कार्यक्रम सुनिश्चित है।इसके लिए हर आशा कार्यकर्ता को कम से कम एक पुरूष की नसबंदी कराने का निर्देश है। प्रभारी ने कहा कि पुरुष नसबंदी कार्यक्रम के लिए आशा कार्यकर्ताओं को गहन ढंग से गांवों तथा नगर परिषद क्षेत्र में प्रचार -प्रसार करना है। शुक्रवार से क्षेत्र में परिवार नियोजन के प्रचार के लिए सारथी रथ भ्रमण करेगा।हर एक गांव ...