चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों के रिक्त पड़े22 अगल अलग पदों को भरने के लिए इच्छूक और योग्य रेलवे कर्मचारियों से भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड सीबीटी के जरिए आवेदन आमंत्रित किया है। रिक्त पड़े सीनी जोनल रिजनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के 4 इंस्ट्रक्टर लेबल-6, टाटानगर इलेक्ट्रीक ट्रेनिंग सेंटर के रिक्त 6 इंस्ट्रक्टर लेबल-7, खड़गपुर रेलवे सिविल इंजिनियरिंग ट्रेनिंग सेंटर के रिक्त 3 इंस्ट्रक्टर(पी ड्ब्ल्युवे लेवल-7) और 1 इंस्ट्रक्टर वर्क्स। मल्टी डिसिप्लिनरी जोनल ट्रेनिंग इस्टीट्यूट(यात्रिक) खड़गपुर के 4 इंस्ट्रक्टर सिगनल लेबल-6,1 इंट्रक्टर लेबल-7 और 3 इस्ट्रक्टर टेलीकाम लेबल-6 के पदों के लिए योग्य कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस सबंध में रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया संपन्न करने के लिए दक्षिण पूर...