चक्रधरपुर, मार्च 18 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के मद्देनजर एक बैठक सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी के सेविकाओं व सहायिकाओं ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही इस योजना के तहत योग्य एवं अयोग्य पात्रताओं के भौतिक सत्यापन एवं प्रमाणीकता के आधार पर चयनित करने का दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना के हेडकलर्क मार्टीन मुर्मू, प्रखंड के सभी आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...