गिरडीह, जनवरी 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर गिरिडीह द्वारा गुरुवार को शहर के झंडा मैदान में लगाए गए एक दिवसीय रोजगार मेला में विभिन्न पदों पर कुल 145 बेरोजगार युवक-युवतियों को मौके पर ज्वायनिंग लेटर मिला, वहीं 379 अभ्यर्थियों को ज्वायनिंग लेटर देने से पहले शॉट लिस्ट किया गया। इन्हें परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ही नौकरी मिल पाएगी। ऐसे रोजगार मेले में 31 कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को पद की जरुरत के हिसाब से नौकरी देने के लिए स्टॉल लगाया गया था, लेकिन इन कंपनियों को बेहद अफसोस का सामना करना पड़ा, क्योंकि योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से 3244 पदों पर भर्ती नहीं हो सकी। अध्यक्ष और डीडीसी ने किया उद्घाटन: रोजगार मेला का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसी बिजय सिंह बिरुआ, सदर एसडीए...