मुंगेर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट तथा नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट प्रदान की जाएगी। इस संबंध में निदेशालय नियोजन, बिहार से प्राप्त निर्देश के अनुसार टूल किट के लिए इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मोबाइल रिपेयर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर आदि ट्रेड में कम-से-कम तीन माह का मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण आवश्यक है। इसके अलावा आरसेटीआई, जन शिक्षण संस्थान, पीएमकेवाई, डीडीयूजीकेवाई आदि संस्थानों से अल्पकालीन प्रशिक्षण प्राप्त या ट्रेड में पूर्व से निपुण तथा आरपीएल प्रमाण-पत्र प्राप्त युवा भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। वहीं, स्टडी किट के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को यूपीएसस...