मैनपुरी, अगस्त 30 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह ने राइफल क्लब से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्ग राजकीय पुस्तकालय में संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दो सेट स्मार्ट डिजिटल बोर्ड उपलब्ध करवाए। सीडीओ नेहा बंधु ने स्मार्ट डिजिटल बोर्ड का शुभारंभ कर विद्यार्थियों से कहा कि समय, संसाधनों का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से तैयारी करें। अपनी योग्यता को विस्तार दें, सफलता के लिए योजना बनाएं। डीएम ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रतिदिन अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करें। पिछले वर्षों के पेपर को सॉल्व करें, भौतिक, रासायनिक विज्ञान के प्रश्नों को हल करने में तेजी करें, निरंतर प्रश्न हल करने से आपकी बौद्धिक क्षमता विकसित होगी। विशेषज्ञ शिक्षकों से कहा कि विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैय...