चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के इंजिनियरिंग विभाग के 10 कार्यालय अधीक्षकों को योग्यता और वरीयता के अधार पर 100 प्रतिशत डीपीक्यू पर लेवल-7 में मुख्य कार्यालय अधीक्षक(सीओएस) के तौर पर प्रोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों में सिनियर डीईएन(कोर्डिनेशन) चक्रधरपुर के अधीन कार्यरत मनिष कुमार मालटो (एसटी) बीआरआई सीनी में कार्यरत अमीय कुमार मंडल (एससी), एडीईएन बंडामंुडा के अधीन कार्यरत प्रदीप कुमार चटर्जी(अनारक्षित) एसएससी पी डब्ल्यु वे बरसुंवा के अधीन कार्यरत श्रवण कुमार सिंह(अनारक्षित) सिनियर डीईएन कोर्डिनेशन चक्रधरपुर के अंर्तगत कार्यरत धीरज यादव(अनारक्षित) एसएससी पी डब्ल्यु वे टाटानगर के अंतर्गत कार्यरत राजेश कुमार तिवारी(अनारक्षित) एडीईएन राउरकेला के अधीन कार्यरत देवाशिष पति(अनारक्षित) एसएससी पी डब्ल्यु वे चक्रधरपुर के अधी...