मैनपुरी, अगस्त 3 -- शहर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत फिजिक्स की कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें सीबीएसई बोर्ड के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को रिसोर्स पर्सन दीपक सिंह ग्रेटर नोएडा व डा. जगदीश शर्मा आगरा ने प्रशिक्षित किया। संस्था के चेयरपर्सन डा. अशोक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। कार्यशाला में शिक्षकों को कक्षा 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को अधिक प्रभावशाली और समझ आधारित ढंग से पढ़ाने की विधियां बताई गईं। इसका मुख्य उद्देश्य योग्यता-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना था, जिसमें छात्रों की अवधारणात्मक समझ, विश्लेषण क्षमता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करना शामिल रहा। कई जटिल विषयों को सरल व प्रयोगात्मक तरीकों से स...