बरेली, मार्च 2 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी हुआ था। सत्र 2025-26 के लिए बरेली जिले में 283 सीटों के सापेक्ष 277 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। विकास क्षेत्र भुता के उच्च प्राथमिक विद्यालय फैजनगर के सर्वाधिक 11 बच्चे चयनित हुए हैं। इन बच्चों को अब अगले चार वर्ष तक 1000-1000 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजनापरीक्षा के तहत बरेली में 283 विद्यार्थियों को वजीफा देने का लक्ष्य है। वर्ष 2021-22 तक इस योजना के प्रति शिक्षकों और छात्रों में जागरूकता का अभाव था। इस कारण बड़ी संख्या में वजीफा लैप्स हो जाता था। वर्ष 2021-22 में केवल पांच छात्रों को ही वजीफा का लाभ मिला था। इसके बाद मंडलीय मनोविज्ञानशाला की प्रवक्ता यशिका वर्मा, एसआरजी डॉ. अनि...