मऊ, अगस्त 30 -- मऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। परीक्षा नौ नवंबर 2025 को होगी। शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट है। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं सत्र 2025-26 में राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त, परिषदीय के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत होना चाहिए। जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय, समाज कल्याण के अन्तर्गत विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह नहीं हैं। छात्र-छात्राओं क...